India vs West Indies : Bhuvneshwar Kumar is doubtful for ODI Series |वनइंडिया हिंदी

2019-12-13 177

According to Mumbai Mirror, Bhuvneshwar complained of pain after Team India’s 67-run-win over the defending champions at the Wankhede Stadium. No official announcement has been made by the team management or the Board of Control for Cricket in India [BCCI].

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोटिल हो गए हैं. जी हाँ, सूत्रों की मानें तो वनडे सीरीज से भुवनेश्वर कुमार बाहर हो सकते हैं. मुंबई मिरर में छपी एक रिपोर्ट की मुताबिक़, तीसरे टी20 मैच के दौरान भुवी की मांसपेशी में खिंचाव आया था. हालांकि, अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना इस बारे में नहीं दी गयी है. लेकिन, भुवनेश्वर कुमार की चोट का इतिहास देखते हुए टीम मैनेजमेन्ट कोई भी रिस्क उठाना नहीं चाहेगा.

#BhuvneshwarKumar #TeamIndia #BCCI